Wednesday, April 10, 2013

हास्य कविता -हँसमुखजी -पीछा छूटने की ख़ुशी में



हँसमुखजी  खुद को
धुरंधर हास्य कवि समझते थे
अफ़सोस मगर उनकी रचनाओं पर
खुद अधिक लोग कम हँसते थे
एक बार कविता पाठ के अंत में
 उन्होंने थके पिटे मुंह लटकाए
श्रोताओं से भावुकता में कह दिया
कविता पाठ समाप्त होने के बाद
आपकी ज़ोरदार तालियों ने
मुझे भाव विव्हल कर दिया
अगली बार मैं आपको
अधिक कवितायें सुनाऊंगा
बाल नोचते हुए एक श्रोता
पूरी ताकत से चिल्लाया
कवि महोदय लोग आपको नहीं
दूसरे कवियों को सुनने आते हैं
आपसे पीछा छूटने की ख़ुशी में
ज़ोरदार तालियाँ बजाते हैं
आपकी दो चार कवितायें भी
बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं
सुनते सुनते हँसने की जगह
रोने लगते हैं 
ज्यादा कवितायें सुनाओगे
तो दो चार लोग दुःख में
आत्म ह्त्या कर लेंगे
आप हास्य कवि के स्थान पर
मातमी कवि कहलाओगे
17-73-09-02-2013
हँसमुखजी , हास्य,व्यंग्य,हास्य कविता ,हँसी
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

Wednesday, April 3, 2013

हास्य कविता-हास्य कवी हँसमुखजी



हँसमुखजी अपने को
हास्य कवी समझते थे
घमंड में जीते थे
लोग कविताओं पर कम
उनकी शक्ल सूरत पर
अधिक हँसते थे
लोगों को हँसते देख
हँसमुखजी घमंड की
एक सीढ़ी और चढ़ जाते थे
लोगों भी ज्यादा
 ठहाके लगाने लगते थे
एक दिन उनके सर पर
घड़ों पानी पड़ गया
जब उनकी कविताओं से
पीडित
एक श्रोता से रहा नहीं गया
उनसे कह दिया
हँसमुखजी आपकी
कवितायें  बहुत मार्मिक होती हैं
अगर आपकी शक्ल सूरत
अजीब नहीं होती
तो किसी को बाल भर भी
हँसी नहीं आती
रोते रोते जान ही निकल जाती
कवितायें हकीकत बन जाती
07-63-03-02-2013
हास्य ,हास्य कविता,हँसी,हास्य व्यंग्य
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर

Saturday, March 23, 2013

हास्य कविता --हँसमुखजी बोले...



हँसमुखजी बोले मित्र से
कल तुम मेरे घर आये थे
मैं तुम्हारे घर गया था
तुम्हें मैं घर पर नहीं मिला
मुझे तुम घर पर नहीं मिले
मित्र बेचैन हो कर बोला
क्यों राई का पहाड़ बना रहे हो
आगे बोलो फिर क्या हुआ
हँसमुखजी बोले सब्र रखो
सुनो तो सही
मेरे घर भी ताला लगा था
तुम्हारे
घर पर भी ताला लगा था
मित्र बोला
क्यों हैरान कर रहे हो
आगे क्या हुआ वो बताओ
हँसमुखजी बोले
आगे क्या होना था
तुम अपने घर लौट गए
मैं अपने घर लौट गया
दोनों की इच्छा पूरी नहीं हुई
मिलना कल चाहते थे
मिलना आज हुआ
43-43-23-01-2013
हास्य,हास्य कविता,हँसमुखजी
डा.राजेंद्र तेला,निरंतर  

Saturday, May 12, 2012

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-पत्नी तो पत्नी होती,

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-पत्नी तो पत्नी होती,: पत्नी तो पत्नी होती पती की अर्धांगिनी साले साली की बहन होती शादी से पहले इच्छा बाद में मजबूरी होती पत्नी जब गुस्से में होती पती की हिम्मत ...

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-मैं बाबा बनना चाहता हूँ

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-मैं बाबा बनना चाहता हूँ: मैं बाबा बनना चाहता हूँ नाम के आगे पूज्य,श्री और भगवान् लगाना चाहता हूँ परमात्मा को पाने के नुस्खे बताना चाहता हूँ ऊंचे आसन पर बैठ बात ज़म...

Tuesday, April 17, 2012

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-निरंतर फक्कड़ रहा हूँ , फक्कड़ ही रह ल...

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-निरंतर फक्कड़ रहा हूँ , फक्कड़ ही रह ल...: चार मकान , चार गाडी खरीद लूं देश विदेश की सैर कर लूं कुछ सोना , चांदी खरीद लूं धनवानों में गिनती होगी आगे पीछे भीड़ होगी मेरी भी पूछ होगी छा...

Friday, April 13, 2012

निरंतर कह रहा .......: हास्य कविता- कितना खुशगवार था वो लम्हा

निरंतर कह रहा .......: हास्य कविता- कितना खुशगवार था वो लम्हा: कितना खुशगवार था वो लम्हा जब उसने मुस्करा कर मेरी तरफ देखा   करीब आकर मेरा पता पूछा दिल खुश हुआ जब रंग बिरंगे कागज़ में लिपटा एक तोहफा हा...

निरंतर कह रहा .......: हास्य कविता-सर्द रात में उल्लू बोला

निरंतर कह रहा .......: हास्य कविता-सर्द रात में उल्लू बोला: हँसमुखजी ने कविता पाठ करना प्रारम्भ किया सर्द रात में उल्लू बोला एक मनचले श्रोता ने आवाज़ लगाई आज गर्मी की शाम को मंच से बोल रहा है हँसमुख...

Sunday, April 8, 2012

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-बात क्या मुंह में, बैठ कर सुनोगे

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता-बात क्या मुंह में, बैठ कर सुनोगे: हंसमुख जी दन्त चिकित्सक थे दांतों का इलाज करते थे पहले मुंह खुलवाते थे फिर बात करते थे एक दिन दर्द से पीड...

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता,-बगैर जूते खाए,साबुत घर लौट आए हो

"निरंतर" की कलम से.....: हास्य कविता,-बगैर जूते खाए,साबुत घर लौट आए हो: पचास की उम्र थी कपड़ों पर इत्र बालों में खिजाब लगा कर हाथ में गुलाब का फूल आँखों पे नज़र का मोटा चश्मा लगाए बन ठन कर , मुस्काराते हुए बहुत उम्...