पत्नी
तो पत्नी होती
पती की अर्धांगिनी
पती की अर्धांगिनी
साले साली की बहन
होती
शादी से पहले इच्छा
शादी से पहले इच्छा
बाद में मजबूरी होती
पत्नी जब गुस्से में
पत्नी जब गुस्से में
होती
हिम्मत पती की जवाब
देती
देखकर मुस्काराती,
देखकर मुस्काराती,
इच्छा अपनी बताती
बात ना मानों मुंह
बात ना मानों मुंह
फिराती
लाख मनाओ नहीं
लाख मनाओ नहीं
मानती
कहाँ गए थे,हिसाब
कहाँ गए थे,हिसाब
लेती
कब आओगे निरंतर
पूछती
खाना बनाती,खाने को
खाना बनाती,खाने को
देती
नाराज़ हो तो भूखे
नाराज़ हो तो भूखे
सुलाती
गृह कक्ष्मी कहलाती
रूप चंडी का भी
गृह कक्ष्मी कहलाती
रूप चंडी का भी
दिखाती
बच्चों को वो
बच्चों को वो
पालती
हिम्मत भी वो ही
हिम्मत भी वो ही
दिलाती
विपत्ति में साथ खड़ी
विपत्ति में साथ खड़ी
होती
घर वो ही चलाती
मायके में शेर होती
बुराई मायके की कभी
घर वो ही चलाती
मायके में शेर होती
बुराई मायके की कभी
ना सुनती
भाई,बहन प्यारे लगते
देवर,नन्द मुश्किल से
भाई,बहन प्यारे लगते
देवर,नन्द मुश्किल से
भाते
बिना पत्नी गृहस्थी
मुश्किल से चलती
पती को नानी, याद
बिना पत्नी गृहस्थी
मुश्किल से चलती
पती को नानी, याद
दिलाती
बिन पत्नी घर सूना
बिन पत्नी घर सूना
लगता
उसके बगैर मन नहीं
उसके बगैर मन नहीं
मानता
हर पती इस बात को
हर पती इस बात को
जानता
इस कारण चुपचाप
सहता
दिन आज का शांती से
गुजरे
प्रार्थना भगवान् से
रोज़ करता
18-01-2011
No comments:
Post a Comment