Wednesday, September 7, 2011

अब समय व्यर्थ मत करो जल्दी से अंतिम इच्छा पूरी करो


हंसमुख जी
सख्त बीमार थे
मौत के कगार पर थे
कुछ दिनों के मेहमान थे
ना खा सकते थे,ना चल सकते थे
दवाइयों पर ज़िंदा थे
एक दिन बेटे से बोले
अंतिम इच्छा पूरी कर दे
पहनने को नया सूट सिलवा दे
खाने को कलाकंद मंगवा दे
बेटे को समझ नहीं आया,बोला
अंतिम समय में
सब भगवान् का नाम लेते हैं
आप भी ऐसा ही करो
अपना परलोक सुधारों
हंसमुख जी बोले,भगवान् से मिल लूंगा
उस को मना लूंगा,परलोक सुधार लूंगा
पर परलोक में,सूट कहाँ सिलवाऊँगा
कलाकंद कहाँ खाऊंगा
अब समय व्यर्थ मत करो
जल्दी से अंतिम इच्छा
पूरी करो
25-10-2010

No comments:

Post a Comment